
बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर खैरहनिया में गुरुवार दोपहर को एक हादसा हुआ, जब कुछ बच्चों ने पेड़ में लगे जहरीले परबतिया के बीज खा लिए। बीज खाने के बाद बच्चों की हालत गंभीर हो गई और उनमें उल्टी-दस्त शुरू हो गए।
गांव में ईंट पाथने का काम कर रहे लोग अपने बच्चों को वहीं खेलने के लिए छोड़कर काम कर रहे थे। खेलते-खेलते बच्चों ने परबतिया के बीज खा लिए, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। यह घटना करीब 11 से 12 बजे के बीच की है। बच्चों की तबियत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत जिला अस्पताल बलरामपुर में भर्ती कराया गया।
हालत गंभीर होने के बाद सभी बच्चों को शाम छह बजे के आसपास मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। 12 बच्चों में से एक ही घर के तीन बच्चे – सत्यम, अंकुश और गंगाराम, और अन्य बच्चों में ननकन के बेटे विशाल (10), विक्की (4), अंशु (3) और राजवीर (3) शामिल हैं।
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि बच्चों की हालत अब स्थिर है और उनकी इलाज प्रक्रिया जारी है। उल्टी और दस्त के कारण उनकी स्थिति खराब हुई थी, लेकिन अब वे बेहतर महसूस कर रहे हैं। इस घटना ने इलाके में चिंता का माहौल बना दिया है।










