
- शिक्षकों ने कुलपति को पद्म श्री सम्मान के लिए दी बधाई, सम्मान समारोह आयोजित
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) की कुलपति कुलपति सोनिया नित्यानंद को पद्म श्री सम्मान प्राप्त होने के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक संघ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभा को पद्म प्रो. कुरील व डा. बीसी राय डा. प्रदीप टण्डन ने भी संबोधित किया।
मीडिया सेल के प्रभारी प्रो. केके सिंह ने बताया कि सम्मान समारोह में कुलपति सोनिया नित्यानंद के एम.बी.बी.एस. व एम.डी के दौरान उनके शिक्षक रहे प्रो. एमके मित्रा, प्रो. सीजी अग्रवाल एवं प्रो. अशोक चन्द्रा ने उनके साथ यादें साझा कीं। डा. केके सिंह ने प्रो. सोनिया नित्यानन्द को पद्मश्री सम्मानित होने पर बधाई दी और बताया कि हमारे शिक्षकों को प्रो. नित्यानंद से प्रोरणा लेनी चाहिए। एक व्यक्ति द्वारा अपने परीश्रम एवं लगन से इस ऊंचाई तक पहुचा जा सकता है और इतने उत्कृष्ट सम्मान को प्राप्त किया जा सकता है।

कुलपति सोनिया नित्यानंद ने अपने गुरुओं व समकक्ष चिकित्सकों को याद किया जिन्होंने उनके इस कार्यकाल में उनका साथ दिया और प्रेरित किया। उन्होनें अपने पीएचडी गाइड, माता, पिता, भाई एवं पति को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके साथ के बिना यहां तक पहुंचना सम्भव नहीं था। इससे पूर्व प्रो. संतोष कुमार ने स्वागत भाषण व डा0 भाष्कर अग्रवान ने सभा को धन्यवाद किया। सम्मान समारोह में केजीएमयू के शिक्षक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।










