राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दंत चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

  • हर छः माह मे जरूर कराए दांतों की जांच- डाॅ.मकबूल अहमद

पनियरा, महराजगंज। कृष्णा महिला पीजी कॉलेज बड़वार में गुरुवार को राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सकों द्वारा कुल 73 छात्राओं के दांतों की जांच की गयी, इनमें से 30 छात्राएं दांत की विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मिलीं। सभी को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय महराजगंज रेफर किया गया। शिविर में दांत के संबंध में निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी।

शिविर में टीम लीडर डाॅ. महबूब अहमद के नेतृत्व में डाॅ.प्रदीप कुमार और डाॅ.पूनम यादव ने छात्राओं के दांतों की जांच किया। उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए डाॅ.मकबूल अहमद ने कहा कि दांत को स्वस्थ्य रखने के लिए दिन में दो बार ब्रश जरूर करें। सोने से पहले ब्रश करना न भूलें। अपना ब्रश हर दो महिने में बदल दिया करें। हर छह माह से एक साल के अंदर दातों की सफाई अपने दंत चिकित्सक से जरूर कराएं। उन्होंने डेमो करके ब्रश करने का तरीका भी बताया।

दंत चिकित्सक डाॅ. प्रदीप कुमार और डाॅ. पूनम यादव ने बताया कि दांत में दर्द हो, मसूड़ों से खून बहे, दांत हिलने लगे, मूंख से दुर्गंध आएं, दांतों के रंग में बदलाव आएं, दांत बराबर न हो, ज्यादा ठंडा या गरम खाने पीने पर दांतों में झनझनाहट हो तो दंत चिकित्सक से जरूर दिखाएं। यह भी बताया कि मुंह के स्वास्थ्य की शुरुआत जन्म से करनी चाहिए। छह साल की उम्र तक माता-पिता बच्चे के दांतों की सफाई अपनी निगरानी में करवाएं।

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं क्रमशः सुनैना, अर्चना और प्रीती को पुरस्कृत किया। महाविद्यालय के चेयरमैन अजय बहादुर सिंह ने कहा कि सभी छात्राएं चिकित्सक द्वारा दी गयी जानकारी पर अमल करें, ताकि दांत स्वस्थ्य रहे। प्राचार्य डॉ इन्द्रेश चौधरी ने उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया। चिकित्सा शिविर में श्री श्याम बाबू, योगेन्द्र सिंह, इस्तेयाक अहमद, मनोज सिंह, शिवम जायसवाल, उपेन्द्र सिंह, प्रमीला सिंह ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें