
- माघी पूर्णिमा स्नान पर आने वाले श्रद्धालुओं की मदद को उमड़े समाजसेवी
प्रयागराज । महाकुम्भ के माघी पूर्णिमा पर स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं की मदद के लिए श्रद्धाभाव के साथ लोग आगे आ रहे है। ग्रामीण जागृति शिक्षा समिति की ओर से महाकुम्भ की माघी पूर्णिमा के अवसर पर पूरे दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों को भोजन का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष विनोद कुमारी पाण्डेय ने कहा महाकुम्भ में पूरे भारत से गंगा स्नान करने आ श्रृद्धालुओं की सेवा सबसे पुनीत कार्य है।
भंडारे मे विभिन्न प्रदेशों के हजारों श्रृद्धालुओं ने भोजन कर संस्था के आयोजकों को आशीष दिया।बुधवार को भंडारे मे सुदेश अरोरा,प्रकास अरोरा,पीके तिवारी,राम सुंदर शास्त्री,सीपी सिंह आदि ने विशेष सहयोग दिया। संस्था के सचिव अमित कुमार ने कहा कि संस्था समाज सेवा के प्रति सदैव समर्पित रहती है। महाकुम्भ के अवसर लोगों की सेवा से संस्था का हर सदस्य को गौरव की अनुभूति हो रही है।आज माघी पूर्णिमा के अवसर पर हजारो लोगों को भंडारे का प्रसाद ग्रहण करवा कर हम सभी अभिभूत हैं।
भंडारे में श्रृद्धालुओं को खिलाया खिचड़ी और हलवा –
महाकुम्भ के अवसर पर संस्था द्वारा श्रद्धालुओं के लिए माह भर चलाए जा रहे भंडारे में अलग-अलग व्यंजन लोगों को परोसा गया। इसमें माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर खिचड़ी और हलुआ वितरित किया गया।यहां सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी।त्रिवेणी स्नान करने जा रहे स्नानार्थियों के लिए देर शाम तक भंडारा चलता रहा।