श्रावस्ती : सांसद ने जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण की उठाई आवाज

मल्हीपुर, श्रावस्ती । श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र 58 के सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा ने संसद में श्रावस्ती जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग उठाई। उन्होंने सदन में यह मुद्दा रखते हुए कहा कि जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल कॉलेज का निर्माण आवश्यक है।

सांसद की इस पहल से न केवल श्रावस्ती जिले, बल्कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि इस मांग को क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मान रहे हैं। इस संबंध में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी श्रावस्ती के जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि यह मांग लंबे समय से की जा रही थी और अब सांसद द्वारा इसे संसद में उठाया जाना क्षेत्रवासियों के लिए सुखद समाचार है।

वहीं जनपद के लोगों ने सरकार से जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज की स्थापना को मंजूरी देने की अपील की है, ताकि स्थानीय स्तर पर उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें और युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के लिए अन्य शहरों का रुख न करना पड़े।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें