
- बाहर से आने वाले मालवाहक ट्रकों की डिलीवरी जाम के कारण बार्डर पर रोक लगाएं जाने से शहर में एंट्री नहीं कर पा रहे हैं
- खाद्यान्न सामग्री के साथ साथ डीजल,पेट्रोल एवं उर्वरक खाद का संकट झेल रहे हैं प्रयागराज वासी
करछना,प्रयागराज। महाकुंभ के बदौलत प्रयागराज शहर में माल वाहक वाहनों का आवागमन बाधित होने के कारण लगभग 15 दिन से शहर की दुकानों पर माल की सप्लाई बंद होने के कारण अव्यवस्था का मंजर हो गया है। बाजारों एवं गांव क़स्बों में स्थित दुकानों पर खाद्यान्न सामग्री की किलक शुरू हो गई है।
जिसके चलते आम जनमानस व शहर प्रयागराज रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है वही दुकानदार महंगे दामों में सामान को बेच रहे हैं ऐसी स्थिति में घरेलू आवश्यक सामग्री लोगों के घरों से दूर होती जा रही है वहीं पर प्रयागराज गंगापार ,जमुनापार ,कौशांबी आदि जगहों पर उर्वरक खाद की सप्लाई बंद हो जाने के कारण किसानों की हजारों बीघा खेतों में बोई गई गेंहू की फसल बिना उर्वरक खाद के कारण बर्बाद हो रही है।
किसान दूरदराज से उर्वरक दूगने दाम पर खाद की बोरियां खरीद कर खेतों में डालने के लिए विवश हो रहे हैं वही शहर प्रयागराज के आसपास पेट्रोल पंपों पर डीजल पेट्रोल की कीमत से गाड़ी चालकों का बुरा हाल है। लंबी-लंबी लाइन पेट्रोल पंप देखने को मिल रही हैं वहीं दूरस्त यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को भी डीजल पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण लंबी कतारें पेट्रोल पंपों को देखने को देखने को मिल रही है।