पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित : पुलिस ने लोगों से की आपसी सौहार्द से त्यौहार मनाने की अपील

महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में आगामी शबे बारात को लेकर सदर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सदर रमेश यादव और क्षेत्राधिकारी आभा सिंह ने की। इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिक, , व्यापारी वर्ग और समाजसेवी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहार को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराना था।

सीओ आभा सिंह ने बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शबे बारात एक पवित्र और धार्मिक पर्व है, जिसे आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि किसी तरह की ग़लत सूचना फैलती है तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम रमेश यादव ने कहा कि सभी त्योहार समाज को जोड़ने का काम करते हैं और हमें इसे मिल-जुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने नगरवासियों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी। बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रशासन को अपने सुझाव भी दिए। कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं, ताकि भीड़भाड़ वाले इलाकों में कोई अव्यवस्था न हो।

इस मौके पर पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया कि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। बैठक में सदर कोतवाल सतेंद्र कुमार राय, नगर चौकी इंचार्ज विजय द्विवेदी, बागापार चौकी इंचार्ज अनघ कुमार, एस आई सूरज तिवारी, दीवान समीउल्लाह, करुणेश सिंह समेत पुलिस फोर्स ओर संभ्रात लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें