जाम से कराह रहा प्रयागराज, परीक्षा केंद्रों तक कैसे पहुचेंगे परीक्षक और परीक्षार्थी

  • बोर्ड परीक्षा शुरू होने में बाकी हैं चंद दिन
  • परीक्षा केन्दों पर पहुँचनी लगी बोर्ड की कॉपियां
  • बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन महाकुंभ के बाद कराने पर दिया जा रहा जोर

प्रयागराज। विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में होने वाले महाकुंभ में इस बार देश ही नहीं, दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ संगम नगरी में उमड़ रही है। 26 फरवरी को महाकुम्भ का अंतिम स्नान पर्व है, ऐशे में देश विदेश से करोड़ो श्रद्धालुओं का संगम में स्नान होगा। स्नान के ठीक दो दिन पूर्व बोर्ड परीक्षा भी प्रारम्भ हो रही है। ऐसे में महाकुम्भ के बीच में बोर्ड परीक्षा को आयोजित कराने को लेकर बोर्ड अधिकारियों और परीक्षा केंद्रों में ऊपापोह की स्थिति बनी हुई है। 

गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 12 दिन में पूरी हो जाएगी।पहली पाली में सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली में दो से 5:15 बजे तक परीक्षा होगी। 24 फरवरी को पहली पाली में हाई स्कूल की हिंदी व दूसरी पाली में इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा होगी। 

ऐसे में प्रयागराज में महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा, जिसमें महाशिवरात्रि के दिन आखिरी स्नान होगा। इस दौरान संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी, और ऐसे में जनपद सहित आसपास के जिलो में परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर दबाव है। बोर्ड अधिकारी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि महाशिवरात्रि पर्व और महाकुम्भ की भीड़ देखते हुए परीक्षा को महाकुम्भ मेला सम्पन्न होने के बाद ही शुरू किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ और परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था में कोई विघ्न न आए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें