
रायबरेली : जिले के बछरावां थाना क्षेत्र में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु नेपाली नागरिक को बस ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस अज्ञात बस व चालक की तलाश कर रही है।
46 वर्षीय नेपाल निवासी जगदीश चंद्र अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के लिए यात्रा पर गए थे। बछरावा थाना क्षेत्र में चुरवा मन्दिर के पास वह अपने परिवार के साथ रुका हुआ था। इसी बीच जगदीश चंद्र चाय लेने के लिए सड़क पारने लगा तभी एक अज्ञात बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही नेपाली नागरिक जगदीश चंद्र की मौत हो गई।
बछरावां थाना इंचार्ज पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान के लिए जांच कर रही है।










