
कासगंज : जिले के सराय जुन्नारदार गांव में होलिका दहन के स्थान को लेकर तनाव बढ़ गया है। सोमवार को हिंदू पक्ष ने घरों के आगे “मकान बिकाऊ है” के पोस्टर लगा दिए, जिसके बाद माहौल और गर्मा गया। पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो तुरंत स्थिति को संभालने के लिए एसडीएम और सीओ समेत पुलिस फोर्स गांव पहुंचे।
ग्रामीणों का कहना है कि वे पुराने स्थान पर ही होलिका दहन करना चाहते हैं, जहां 2005 तक यह परंपरा निभाई जाती रही। वहीं, मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वे मस्जिद के पास से हटकर कहीं भी होलिका जला सकते हैं, इसपर किसी को आपत्ति नहीं है, लेकिन हिंदू पक्ष इस बात के लिए तैयार नहीं है।
एसडीएम ने सोरों थाने में बैठक बुलाई, लेकिन इस मामले में कोई हल नहीं निकला। इसके बाद सीओ ने गांव में गश्त की और समझाने की कोशिश की, लेकिन अभी तक मामला सुलझ नहीं पाया है। तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन और पुलिस की नजरें इस पर लगातार बनी हुई हैं।











