गन्ना आवंटन पर फूटा किसानों का आक्रोश, किया विरोध प्रदर्शन

  • किसान बोले, क्रशर को गन्ना बेंच देंगे पर गड़ौरा मिल को नहीं देंगे

तुर्कपट्टी,कुशीनगर। दर्जनों गाँवों के किसानों का गन्ना निकट के सेवरही चीनी मिल के बजाय सौ किमी दूर जनपद महराजगंज के गड़ौरा चीनी मिल को आवंटित किये जाने से आक्रोशित किसानों द्वारा प्रदर्शन करने का मामला सांसद देवरिया शशांक मणि त्रिपाठी व एमएलसी रतनपाल सिंह के पास तक पहुँचा दिया गया है। विदित हो कि कठकुइयाँ चीनी मिल बन्द हो जाने के बाद क्षेत्र के गन्ना किसानों का गन्ना नजदीक के शुगर मिल सेवरही अथवा किसी-किसी साल ढाढ़ा चीनी मिल को आवंटित होता आया है।

लेकिन इस वर्ष दर्जनों गाँवों के किसानों का गन्ना सेवरही चीनी मिल की बजाय यहाँ से सौ किमी दूर जिला महराजगंज के गड़ौरा चीनी मिल को आवंटित कर दिया गया है। इसकी जानकारी होते ही उक्त गाँवों के नाराज किसान पकड़ी महुअवां गन्ना तौल सेन्टर के बगल में गड़ौरा शुगर फैक्ट्री द्वारा लगाये जा रहे गन्ना तौल केन्द्र पर पहुँचकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि सेवरही चीनी मिल हम लोगों के निकट स्थित है। जहाँ गन्ना भेजने व भुगतान पाने में आसानी होती है। ऐसे में सौ किमी दूर गन्ना आवंटन को तत्काल निरस्त किया जाय।

हम सभी किसान अपना गन्ना किसी कोल्हू पर कम दाम में बेंच देंगे। लेकिन गड़ौरा चीनी मिल को गन्ना किसी भी कीमत पर नहीं देंगे और न ही उसका तौल केन्द्र यहाँ स्थापित होने देंगे। केन यूनियन कठकुइयाँ क्षेत्र में आने वाले खिरिया,सरिसवा, कोरेया, तिरमासाहुन, बेलवा, माघी आदि गाँवों के किसानों ने गन्ना तौल केन्द्र पर जमकर प्रदर्शन करने के बाद ग्राम प्रधान प्रभुनाथ सिंह के नेतृत्व में सभी ग्रामप्रधानों ने अपने -अपने ग्रामसभा के पैड पर किसानों का हस्ताक्षर युक्त विरोध पत्र सांसद शशांक मणि त्रिपाठी व एमएलसी रतनपाल सिंह को भेंजकर आवंटन को तत्काल निरस्त कराने की माँग की है।

गौरतलब है कि यहीं बगल के गाँव पकड़ी महुअवां सेंटर के किसान अपना गन्ना सेवरही शुगर मिल को ही दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि गन्ना आवंटन के सम्बन्ध में विभाग द्वारा बिना कोई बैठक किये व परामर्श लिये लगभग सौ किमी दूर अन्यत्र दूसरे जनपद में गन्ना आवंटित कर देना पूर्णतया अव्यवहारिक एवं किसान विरोधी निर्णय है।

प्रदर्शन के दौरान अजीत शाही, नन्दलाल सिंह, उपेन्द्र सिंह, प्रभुनाथ सिंह,भानुप्रताप सिंह, नन्दलाल तिवारी, धनंजय ओझा व महंथ कुशवाहा सहित तमाम किसान मौजूद रहे। इन गाँवों को किये गये गन्ना आवंटन के सम्बन्ध में डीसीओ कुशीनगर दिलीप सैनी ने बताया है कि न्यायालय के निर्देश पर कठकुइयाँ गन्ना समिति से जुड़े उक्त गाँवों का गन्ना गड़ौरा शुगर मिल आवंटित किया गया है। जबतक कोई नया आदेश नहीं आता है। तब तक उक्त गाँवों का गन्ना वहीं जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories