
भाटपार रानी, देवरिया। रविवार को श्रीरामपुर पुलिस ने 60 पेटी देशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार पर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक तस्कर एक लग्जरी वाहन में शराब लादकर बिहार ले जा रहे थे। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज पर उन्हें न्यायालय चालान कर दिया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस बाबत जानकारी देते हुए श्रीरामपुर थानाध्यक्ष कल्याण सिंह सागर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मैदनिया पुल के पास से एक स्कॉर्पियो में पीछे छिपाकर रखी गई कुल 60 पेटी देशी शराब बरामद की गई।वहीं स्कार्पियो को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।बरामद की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 35 हजार रुपए है।
वहीं बिहार में शराब ले जा रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बिहार के सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा गांव निवासी पिंटू कुमार पुत्र रामनारायण राम, सिवान जनपद के ही हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी शुभम सिंह पुत्र स्वर्गीय राजबली सिंह तथा मैरवा थाना क्षेत्र के छोटका माझा गांव निवासी सुग्रीव कुमार पुत्र लक्ष्मण गोंड़ के रूप में हुई।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कल्याण सिंह सागर के अलावा उप निरीक्षक बलराम सिंह, आरक्षी उमेश चौहान,रामसागर गुप्ता तथा बृजभान यादव शामिल रहे। बता दें कि श्रीरामपुर पुलिस द्वारा आए दिन लगातार बिहार में ले जा रहे अवैध शराब के खिलाफ व्यापक पैमाने पर कार्रवाई करते हुए तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है।










