मुठभेड़ में शातिर लुटेरा पुलिस की गोली से घायल, दो ने किया आत्मसमर्पण

  • तीनों लुटेरों के कब्जे से अवैध असलहा, लूट की नकदी, जेवरात बरामद

फतेहपुर । शातिर लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है जिसमें लुटेरा शानू गौतम पुलिस की गोली से घायल हुआ है। पुलिस ने घायल अभियुक्त को जिला अस्पताल में कराया भर्ती लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहा, कारतूस, लूट की नकदी व जेवरात बरामद किया है।

बता दें कि इंटेलीजेंस विंग प्रभारी अरुण चतुर्वेदी व थानाध्यक्ष थरियांव अरविंद कुमार राय, उपनिरीक्षक श्रीधर शुक्ला, संजीव कुमार, उपनिरीक्षक श्याम बहादुर सिंह, विपिन कुमार, हरे कृष्ण, ज्ञान चन्द्र सरोज व हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ थाना क्षेत्र के पश्चिमी बाईपास में सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी पुलिस टीम को एक बाइक सवार तीन सन्दिग्ध लोग आते दिखाई पड़े, जिनको टीम ने रुकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़ खागा की ओर भागने लगे, जिनका पुलिस टीम ने पीछा किया तो वह बाइक समेत गिर पड़े।

जो पुलिस से घिरा हुआ देख फायरिंग करने लगे, गनीमत रही कि बदमाशों की गोली से कोई पुलिस कर्मी हताहत नहीं हुआ, जबकि पुलिस की गोली, एक बदमाश शानू गौतम पुत्र सन्तोष कुमार निवासी खम्भापुर के पैर में जा धँसी, जो मौके पर ही गिर पड़ा, साथी को घायल देख अन्य दोनों बदमाशो मोहम्मद सैफ पुत्र सफीक अहमद निवासी हौजानी थाना मलवां व अतुल कुमार पुत्र सन्तोष कुमार निवासी भगवन्तपुर थाना राधानगर ने भी आत्म समर्पण कर दिया। अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा मय एक अदद जिंदा व दो अदद खोखा कारतूस एक बाइक 610 रुपये की नगदी व 4 पीली धातु के लाकेट भी बरामद किया है।

घायल अभियुक्त को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके कुछ देर बाद तबियत में सुधार होने पर पुलिस ने तीनों को सुसंगत धाराओ में न्यायालय पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

गिरफ्तार किए गये तीनो अभियुक्तो को पुलिस ने पेशेवर शातिर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर करार दिया है, जिनके खिलाफ स्थानीय थाने समेत सदर कोतवाली, में लगभग आधा दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले पूर्व से दर्ज होने का दावा किया है। मुठभेड़ की सूचना पाते ही एएसपी विजयशंकर मिश्रा, सीओ खागा बृजमोहन राय फोरेंसिक टीम के साथ स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे। जिन्होंने वारदात का जायजा लेते हुए मुठभेड़ के बावत साक्ष्य संकलन कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर