महाकुंभ से लौट रहा परिवार हादसे का हुआ शिकार, एक की मौत, पांच घायल

  • ट्रक ने कार में मारी टक्कर, चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

बहुआ, फतेहपुर । महाकुंभ स्नान कर घर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कार खंदक में पलट गई। हादसे में कार चला रहे मानवेंद्र सिंह (27) की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य पांच सदस्य बाल – बाल बच गए। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसा रविवार की सुबह फतेहपुर जनपद के दतौली क्षेत्र में हुआ।

जहां टीकमगढ़, मध्य प्रदेश निवासी मानवेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ से स्नान के बाद घर लौट रहे थे। कार में उनके भाई अरुण प्रताप सिंह, भाभी गिरजेश देवी, भतीजे अनिरुद्ध प्रताप सिंह, कार्तिकेय प्रताप सिंह और भतीजी आरोही सिंह सवार थे। कार सवार लोगों ने बताया कि उनका परिवार रात करीब 12 बजे प्रयागराज से निकलकर फतेहपुर, बांदा होते हुए टीकमगढ़ जा रहा था। दतौली के पास अचानक एक अज्ञात ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गई।

राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मानवेंद्र सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक मानवेंद्र सिंह कुड़ीला, थाना कुड़ीला, जिला टीकमगढ़ (म.प्र.) के निवासी थे और खेती-किसानी के साथ समाजसेवा में सक्रिय थे। वह 7 फरवरी को अपने परिवार के साथ महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर