
- पिटने के डर से दफ्तर में छिपे प्रधानाचार्य, पुलिस ने सकुशल घर भेजा
फाजिलनगर,कुशीनगर। स्थानीय पावानगर महावीर इंटर कालेज में प्रधानाचार्य को एक शिक्षक को उनके दायित्वों और कर्तव्यपालन की नसीहत देने भारी पड़ गया। इस नसीहत से आपा खो चुके शिक्षक प्रधानाचार्य को गाली देते हुए मारने को दौड़ा लिया। यह देख प्रधानाचार्य अपनी आफिस में छिप गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रधानाचार्य को वहां से निकालकर उनके निजी गाड़ी में बैठाकर सकुशल घर भेजा।
हुआ यूं कि शनिवार को शाम पांच बजे के आसपास प्रधानाचार्य डा.अक्षवर पाण्डेय शिक्षकों के साथ गृह परीक्षा के लिये तैयारी बैठक कर रहे थे। बैठक में शिक्षक अतुल त्रिपाठी से प्रधानाचार्य ने कहा कि आप की काफी शिकायतें मिले रही है इससे विद्यालय सहित शिक्षक की गरिमा भी धूमिल हो रही है। इसमे आप को सुधार करना चाहिए। इसी बात पर शिक्षक आपा खो बैठे और प्रधानाचार्य को भद्दी- भद्दी गालियां देने लगे। इसके बाद उनको विद्यालय से जाने को कहने पर कक्ष के बहार दरवाजे पड़ खड़े होकर गाली देने के साथ बाहर निकले पर मारने पीटने की धमकी देने लगे।
बीच बचाव करने वाले शिक्षकों की बात भी नही माने और उन्होंने अपने एक रिश्तेदार को भी अपने साथियों सहित बुला लिए। इसके बाद बैठक कैंसिल कर प्रधानाचार्य अपने केबिन में घुस गए। वहां से पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल को शान्त कराते हुए उनको अपनी कक्ष से बाहर बुलाकर उनके निजी गाडी में बैठाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के तुरन्त बाद पुलिस मौके पर गई थी। मामले को शान्त करा दिया गया है।
प्रधानाचार्य ने शिक्षक और उनके एक सहयोगी के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इस सम्बन्ध में प्रधानाचार्य डॉ अक्षयवर पांडेय ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ कुछ अभिभावकों ने मुझसे व्यक्तिगत शिकायत की थी। उसी के सम्बन्ध में मैने उनको समझाने का प्रयास किया था। इसी बात पर वह उग्र होते हुए गाली गलौज तथा मारपीट उतारू हो गए। इस सम्बन्ध में आरोपी शिक्षक से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका।