
- हत्या व लूट के चार आरोपी धरे गए
- पुलिस गिरफ्त में हत्या व लूट के आरोपित
गोला गोकर्णनाथ,लखीमपुर। एक फरवरी को आरिफ उर्फ बबलू ने पुलिस को अपने भाई सकूर अली की गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी। इसके बाद दो फरवरी को सकूर अली का शव थाना अंतर्गत कंडवा नाले से बरामद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात द्वारा हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी गवेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए गठित संयुक्त टीम ने इलाके के तकरीबन 150 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज व वीडियो व ह्यूमन इनटेलीजेंस की मदद से सफलता हासिल की।
8फरवरी को पुलिस ने .बृजेश पासी, रमेश पासी, पंचम पासी, अक्षय पासी को रसूलपनाह नहर पुलिया के पास अवैध तंमचो सहित धर दबोचा। पुलिस ने ईरिक्शे के छहः बैटरा, 610 रुपये नगदी, तीन तमंचे तीन कारतूस बरामद किए।
पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह, प्रभारी अलोक सिंह स्वाट टीम, निरीक्षक अपराध रवीन्द्र कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह, एसआई योगेश कुमार, अनीस कुमार, राजन कुमार, दिनेश कुमार पाठक, महिला एसआई अपूर्वा शमा, सिपाही गौरव कुमार, गौरव सिंह, अनुज सागर, उर्वेश सिंह, बोबी कुमार, प्रदीप कुमार, जीशान अली, अमन, अनुज सागर, अनुज कुमार, ओम स्वाट टीम खीरी, महताब आलम सर्विलांस सेल, संजय कुमार स्वाट टीम, सत्य प्रकाश स्वाट टीम, सिकंदर सिंह स्वाट टीम, गोल्डन स्वाट टीम, विकास स्वाट टीम, विकास यादव स्वाट टीम मौजूद रहे।