
पयागपुर/बहराइच l विगत 23 अक्टूबर 2024 को पंचम राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट एवम पपेट्री प्रतियोगिता का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उo प्राo लखनऊ में किया गया। जिसमें शिक्षिका द्वारा उच्च स्तर पर विज्ञान विषय में शून्य निवेश पर विषय आधारित कक्षा उपयोगी सामग्री का निर्माण कर प्रस्तुत किया गया।
निर्मित सामग्री का प्रस्तुतिकरण निर्णायक मण्डल सदस्यों के समक्ष किया गया। जिसमें निर्धारित मानक और समयांतर्गत के आधार पर जनपद से शिक्षिका प्रीती मिश्रा ,उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवापदुम , पयागपुर को चयनित किया गया है। शिक्षिका को लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जनपद से शिक्षिका के चयनित होने पर जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य/उपनिदेशक श्री मनोज कुमार अहिरवार एवम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री आशीष कुमार सिंह ने जनपद का नाम प्रदेश में रोशन करने पर हर्ष जताया और शिक्षिका को शुभकामनाएं प्रेषित की। खण्ड शिक्षा अधिकारी पयागपुर डाली मिश्रा ने विद्यालय, ब्लॉक और जनपद को प्रदेश स्तर तक जाने के लिए शिक्षिका को शुभकामनाएं दी।












