
सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात एक शराबी युवक ने जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस को रोककर जमकर हंगामा किया। वह ट्रेन गुजरने से पहले रेल की पटरी पर लेट गया। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद उसे पटरी से हटाया। हंगामे के चलते जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस करीब 30 मिनट लेट हुई। इस दौरान यात्री परेशान होते नजर आए।
जानकारी के अनुसार, सीहोर रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 12 बजे जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर आई थी। इस दौरान नशे में धुत एक युवक रेल पटरी पर लेट गया, जिससे ट्रेन को रोकना पड़ा।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पटवारी से हटाने की कोशिश की, लेकिन नशे में धुत युवक बार-बार पटरी पर लेटने की कोशिश करता रहा। इस घटनाक्रम में ट्रेन करीब 30 मिनट लेट हुई, जिससे यात्री परेशान होते दिखे। इसके बाद युवक को वहां से हटाया गया। घटना के बाद पुलिस युवक को लेकर चली गई। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने युवक हिरासत में ले लिया है।