बिना आवेदन दे रहा था रेलवे टिकट, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

भास्कर ब्यूरो

महराजगंज : गोरखपुर नरकटियागंज रेल मार्ग के घुघली रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र पर पूर्वोत्तर रेलवे विजिलेंस टीम और आरपीएफ कप्तानगंज की संयुक्त टीम ने छापेमारी की थी। जहां से दो व्यक्तियों को टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी थी। पुलिस के पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि घुघली रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक और दलालों की सांठ गांठ से तत्काल आरक्षण टिकट ब्लैक करने का मामला सामने आया है।

इस संबंध में दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे पुलिस ने रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाही करते हुए रेल न्यायालय भेज दिया। तत्काल आरक्षण टिकट दलालों को जारी किये जाने तथा अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा टिकट जारी करने की शिकायत पर शुक्रवार को रेलवे विजलेंस व आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की गयी थी। जिसमें स्टेशन अधीक्षक और दलालों के बीच सांठ गांठ से तत्काल आरक्षण टिकट को दलालों के माध्यम से बिक्री करने का मामला सामने आया। रेलवे विजलेंस टीम ने दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया था।

पूछताछ व जांच के दौरान चौकाने वाला मामला सामने आया है। जांच में पता चला कि एसटीबीए एजेंट द्वारा एक प्राइवेट व्यक्ति को टिकट काउंटर पर बैठा कर आरक्षण टिकट जारी कराया जा रहा था। बताया गया कि आरक्षण लिपिक कई दिनों से कार्यालय नहीं आ रहे थे। स्टेशन अधीक्षक के जानकारी में यात्रियों को सीधे टिकट न देकर दलालों के माध्यम से टिकट ब्लैक किया जा रहा था।

बिना किसी आवेदक के निकला 11 हजार रुपए का तत्काल टिकट

स्लीपर और एसी का तत्काल आरक्षण टिकट बिना किसी आवेदक की उपस्थिति में 11 हजार मूल्य का जारी किया गया था। आरोपियों के मोबाइल मैसेज से दलालों से सांठ गांठ और लेन देन तथा ऑनलाइन ट्रांजेक्सन किये जाने का भी खुलासा हुआ है। आरपीएफ इंन्स्पेक्टर समय सिंह ने बताया कि दो आरोपियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाही करते हुए रेल न्यायालय भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई