
त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रन से मात दी, लेकिन इस मैच को पाकिस्तान की हार से ज्यादा रचिन रविंद्र के साथ हुए हादसे के लिए याद किया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच एक त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच 8 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुआ।
मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र एक कैच पकड़ने की कोशिश करते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। 38वें ओवर की घटना में, पाकिस्तान की पारी के दौरान, जब ब्रेसवेल गेंदबाजी कर रहे थे, तो खुशदिल शाह ने उनकी गेंद को डीप स्क्वायर लेग की दिशा में हिट किया। रचिन रविंद्र ने इस गेंद को लपकने की कोशिश की, लेकिन फ्लड लाइट्स की वजह से वह गेंद को ठीक से नहीं देख पाए, और गेंद सीधे उनके चेहरे पर जा लगी। इससे वह तुरंत जमीन पर गिर पड़े और उनके चेहरे से खून बहने लगा। फिजियो ने त्वरित रूप से उनका इलाज किया और उनका चेहरा तौलिये से ढककर उन्हें मैदान से बाहर ले जाया।
रचिन रविंद्र ने इस मैच में 19 गेंदों पर 25 रन बनाए और तीन ओवर गेंदबाजी भी की, लेकिन 14 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए।
न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शानदार प्रदर्शन किया। ग्लेन फिलिप्स के शतक (74 गेंदों में 106 रन), डेरिल मिचेल के अर्धशतक (84 गेंदों में 81 रन), और पूर्व कप्तान केन विलियमसन (89 गेंदों में 58 रन) की बदौलत न्यूजीलैंड ने छह विकेट के नुकसान पर 330 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
पाकिस्तान की टीम ने जवाबी पारी में 47.5 ओवरों में 252 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों, मिचेल सेंटनर (3/41) और मैट हेनरी (3/53) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट हासिल किए। पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने 69 गेंदों में 84 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे।
इस प्रकार न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रन से हराया और इस त्रिकोणीय सीरीज में पहली जीत दर्ज की।