तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दरोगा की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

जौनपुर। रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षेत्र के समाधगंज बाजार के पास पुरवा गांव के मोड़ पर शनिवार की भोर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार प्रतापगढ़ देहात कोतवाली में तैनात 38 वर्षीय दरोगा शेषनाथ यादव की मौत हो गई। कार में सवार उनके मित्र शिवम सिंह गंभीर घायल हो गए। मृत दारोगा गाजीपुर जिले के निवासी थे।

हादसे के बाद के समय में आसपास के ग्रामीणों ने त्वरित प्रतिक्रिया दी और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जिससे घायल व्यक्ति को समय पर इलाज मिल सका। यह भी बताया गया कि शेषनाथ यादव को विभागीय कार्य से लखनऊ भेजा गया था, और हादसा संभवत: थकावट के कारण हुआ, जिससे यह गंभीर दुर्घटना घटी। ऐसे हादसे हमेशा याद दिलाते हैं कि सड़क सुरक्षा पर अधिक ध्यान देना चाहिए, खासकर लंबी यात्रा करते समय।

घायल युवक उनका मित्र 27 वर्षीय शिवम सिंह प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना के रोहे गांव का निवासी है। सूचना पर प्रतापगढ़ के रानीगंज सर्किल के सीओ विनय साहनी व कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिरोही ने सिकरारा थाने आए।

बताया कि शेषनाथ यादव को विभागीय कार्य से लखनऊ भेजा गया था। वहां से लौटते समय संभवत: झपकी लगने से हादसा हुआ। थाना परिसर से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक मृत दारोगा के स्वजन व परिचितों का आना-जाना लगा रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें