
गोंडा। शनिवार को नगर पालिका छेत्र करनैलगंज के तहसील रोड पर घोड़ा वाले बाबा का मकान पर बुलडोज़र कार्यवाही की गई ये मकान सपा प्रसासन के कार्यकाल में सरकारी भूम पर अबैध कब्जा कर नजूल की भूम होते हुई भी मकान बनाया गया था ।
नगर पालिका प्रसाशन के मकान ध्वस्त नहीं कर पाया कारण वारसी बाबा का अपना जलवा था और उनके समर्थक क़ानून व्यवस्था से खिलवाड़ कर सकते थे ये योगी सरकार का दबदबा है कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा निर्देश पर प्रसाशन ने घोड़ा बाबा का घर धवस्त कर दिया नायब तहसील दार अल्पिका वार्मा ने बताया कि मोके पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात रहा ।