
देवरिया। शनिवार, दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 27 वर्षों के बाद मिली ऐतिहासिक जीत पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के सुभाष चौक पर पटाखे जलाकर तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी मनाई । जिले के सभी जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को घोषित परिणामों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
सदर विधायक डा शलभ मणि त्रिपाठी ने सुभाष चौक पर कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाते हुए कहा कि जिस प्रकार से अरविंद केजरीवाल ने पूरे 10 साल झूठे वादे किए इससे दिल्ली की जनता तंग आ चुकी थी, वह इससे छुटकारा पाना चाहती थी । श्री त्रिपाठी ने इस जीत को जनता की कुशासन से मुक्ति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता पिछले 27 वर्षों से खोखले वादों और आश्वासनों से त्रस्त थी।
इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया और परिवर्तन का फैसला किया। सदर विधायक ने उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव में हुई जीत को बड़ी सफलता बताया, कहा कि यहां मतदाताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों को देखते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान किया। श्री त्रिपाठी ने कहा कि विपक्ष द्वारा किसानों को भड़काने और समाज में विभाजन पैदा करने के प्रयासों को जनता ने नकार दिया है।
इस दौरान जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, जयनाथ कुशवाहा, सचिंद्र शाही दीपू, जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा, कृष्णनाथ राय, प्रभाकर तिवारी, संजय पांडे, सुधीर श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, गंगा सिंह कुशवाहा, संपूर्णानंद गुप्ता, सुधीर मद्धेशिया, अंकुर राय, संजू सोनी, यशवंत शाही, काशीपति शुक्ला, पुण्यप्रकाश मिश्रा, अजय सिंह, रविंद्र राव, रवि शंकर नाथ त्रिपाठी अमन वर्मा, दीपू यादव, बजरंगी मनी, रवि पांडे, अभिषेक मिश्रा, अक्षत जायसवाल, रोहित राय गौरव शुक्ला, अंकित वर्मा, भारत मद्धेशिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।