
Milkipur By-Election 2025 : मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब एक बार फिर जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद को हराकर बड़ी जीत हासिल कर ली है।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद की थी। जिसपर सपा ने इस सीट से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उतारा था। लेकिन मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान की ऐतिहासिक जीत हुई है। बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने 61540 हजार वोटों से मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को हराकर ऐतिहासिक दर्ज जीत की है।
आईए अब जानते हैं कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर जीत का इतिहास क्या रहा है…

मिल्कीपुर सीट पर भाजपा ने तीन बार फहराया भगवा
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने दो बार जीत दर्ज की। भाजपा ने पहली बार इस सीट पर 1991 विधानसभा चुनाव में मथुरा प्रसाद तिवारी ने 415 वोटों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद भाजपा ने दूसरी जीत 2017 विधानसभा चुनाव में पाई थी, जब भाजपा के उम्मीदवार बाबा गोरखनाथ ने 28276 वोटों से इस सीट पर जीत हासिल की थी। इसके बाद अब 2025 में हुए उपचुनाव में भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने जीत हासिल की और यह दूसरी बार था जब भाजपा ने मिल्कीपुर सीट पर जीत दर्ज की।