यूपी के इस कारागार में खुली गौशाला, अब जेल से बिकेगा दूध

भास्कर ब्यूरो

गोंडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य की सभी जेलों में गौशाला स्थापित की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को लखनऊ स्थित कारागार मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के तहत एक गौशाला की शुरुआत की गई, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन समारोह आयोजित किया गया।

इस गौशाला में पहली बार देशी और जर्सी नस्ल की गायें लाई गई हैं और इसके अलावा गिरि शाहीवाल नस्ल की गायों के लिए ऑर्डर भी दिया गया है। गायों की देखभाल के लिए कैदियों को नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, जेल परिसर के पास चारा उगाने के लिए विशेष भूमि उपलब्ध है। गायों से प्राप्त दूध को बेचकर उसकी आय जमा की जाएगी।

जेल अधीक्षक अपूर्व व्रत पाठक और उनकी धर्मपत्नी साधना पाठक ने विधिपूर्वक पूजा करके गौमाता की आराधना की। इस अवसर पर जेल चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ. अखंड प्रताप सिंह, प्रभारी जेलर सुरेश कुमार, डिप्टी जेलर शैलेंद्र वर्मा, सूर्यनाथ यादव, फार्मासिस्ट रवींद्र शुक्ला, हेड जेल वार्डर दयाराम, राजेश कुमार यादव, जेल वार्डर श्याम मुरारी, बीरबल राम, जन्म यादव, अभिषेक कुमार, गिरजेश प्रसाद, अजय कुमार, रमाशंकर सरोज, कनिष्ठ सहायक मनोज सिंह, और आलोक कुमार चौधरी भी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात त्राल में सेना ने मार गिराए जैश के तीन आतंकी भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ