जगदौर में सागौन की बड़ी खेप बरामद, मचा हड़कंप

भास्कर ब्यूरो

महराजगंज : वन विभाग के बड़ी कार्यवाही से निचलौल तहसील के जगदौर में लगभग 150 बोटा सागौन के अवैध लकड़ी बरामद हुई है। इससे हड़कम्प मच गया है।

जानकारी के अनुसार वन विभाग के टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की दोपहर में जगदौर पहुंची। वन विभाग ने एक आरा मशीन के बगल गोदाम में छापेमारी कर अवैध रूप से इकट्ठा की गयी सागौन की बड़ी खेप बरामद किया। पकड़ी गई लकड़ी को अपने कब्जे में लेकर वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।

बरामद लकड़ी का कोई कागजात नहीं आरामशीन मालिक द्वारा नहीं दिखा पाया गया। पूछताछ में पता चला है कि यह लकड़ी अवैध रूप से इकट्ठा कर के बाहर भेजने की तैयारी चल रही थी।
इस मामले में डीएफओ निरंजन सुर्वे ने दैनिक भास्कर को बताया कि अवैध लकड़ी कारोबारियों के उपर नकेल कसने के वन विभाग लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। जो भी इसमें संलग्न पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वनों के अवैध कटान को रोकने के लिए वन विभाग के सभी जिम्मेदारों को एलर्ट कर दिया गया है।

वहीं चौक रेंजर ऋषभ नायक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 150 सागौन का लकड़ी बरामद कर कार्यवाही तेज की गई है। ओर साक्ष्य इकट्ठा किया जा रहा है दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें