हिरण नदी के पुल की रेलिंग टूटी, बड़ा हादसा होने की आशंका



महाराजगंज । सिसवा विकासखंड के बलुअही घुस चौराहे पर स्थित हिरण नदी के पुल की अंतिम छोर की रेलिंग बुरी तरह से टूट गई है। इससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है, क्योंकि पुल से हिरण नदी लगभग 20 फीट नीचे बहती है। यदि कोई वाहन या व्यक्ति इस टूटे हिस्से से नीचे गिर जाता है, तो बड़ा हादसा हो सकता है।

पहले भी हो चुकी है दुर्घटना

इससे पहले ग्राम सभा बौलिया बाबू के एक ट्रैक्टर चालक के साथ बड़ा हादसा होते-होते बचा था। वह गन्ने की ट्रॉली लेकर तौल केंद्र की ओर जा रहा था, लेकिन पुल की टूटी हुई रेलिंग के कारण उसका ट्रैक्टर ट्रॉली सहित नदी में गिर गया। संयोगवश, चालक की जान बच गई, लेकिन यह घटना प्रशासन के लिए एक चेतावनी साबित होनी चाहिए थी।

स्थानीय लोगों में आक्रोश, जल्द निर्माण की मांग

चौराहे के स्थानीय निवासियों ने इस गंभीर समस्या को लेकर आक्रोश जताया है। पूर्व प्रधान बलवंत यादव, रामसूरत पटेल, राजेश पटेल, धनेश विश्वकर्मा, ब्रह्मानंद समेत कई लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पुल की रेलिंग का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए। उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे सड़क पर उतरकर चक्का जाम करेंगे, ताकि शासन-प्रशासन उनकी मांगों को सुनने के लिए बाध्य हो जाए।

प्रशासन को जल्द उठाने होंगे ठोस कदम

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल पर टूटी रेलिंग से रोजाना राहगीरों और वाहनों की जान खतरे में बनी रहती है। यदि जल्द सुधार कार्य नहीं किया गया, तो कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ऐसे में शासन-प्रशासन को इस समस्या का संज्ञान लेकर अविलंब रेलिंग निर्माण का कार्य पूरा कराना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें