
भास्कर ब्यूरो
रामकोला, कुशीनगर। थाना क्षेत्र के टेकुआटार-कुट्टी टोला के समीप अवैध तरीके से गन्ना ढुलाई कर रहा ट्रैक्टर ट्राला व बोलेरो की टक्कर में बोलेरों में सवार छह बाराती बुरी तरह घायल हो गए। जिनको लोगों ने मदद कर सीएचसी भेजवाया । सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के तवक्कलपुर से बारात से भरी बोलेरो रामकोला के राजा मदन पाल नगर (इंद्रसेनवा)जा रही थी। बोलेरो अभी टेकुआटार कूटी टोला के सामने पहुंचा था कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार ट्राला जो त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंड्रस्ट्रीज (पंजाब सुगर मिल) इकाई रामकोला से ट्रैक्टर ट्राला गन्ना गिरा कर लौट रहा था। जिससे बोलेरों और ट्राला में जोड़दार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि बोलेरो तुरन्त बीच सड़क पर ही पलट गया। बोलेरों में सवार 26 वर्षीय राजन प्रसाद, 50 वर्षीय पप्पू, 16 वर्षीय राजवीर, 23 वर्षीय सिंटू,15 वर्षीय दुर्गेश,16 वर्षीय सत्यप्रकाश तथा 10 वर्षीय रोहित बुरी तरह घायल हो गए। उधर ट्राला का पिछला हिस्सा टूट कर तैतीस हजार विद्युत पोल में टकरा गया। जोरदार टक्कर से विद्युत पोल दो टुकड़े में टूटकर लटक गया। तेज आवाज सुन कर राहगीर और लोग मौके पर पहुचें तो बोलेरों सवार सभी घायलों को एम्बुलेंस से रामकोला सीएचसी भेजवाया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर देखते हुये चिकित्सकों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर मौका पा कर ट्रैक्टर ड्राइबर मौके से फरार हो गया। इस सम्बंध में एसएचओ आनन्द कुमार गुप्ता ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर गई थी। ट्रैक्टर ट्राला को थाने लाया गया है। तहरीर मिलते ही विधिक कार्यवाही की जाएगी।