![](https://bhaskardigital.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250207-144418.png)
BAT के आतंकी भी शामिल
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकतों को करारा जवाब दिया है। नियंत्रण रेखा (LoC) के पास आतंकी गतिविधियां देखने के बाद सेना सतर्क हो गई और घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस ऑपरेशन में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के 2-3 सैनिकों समेत 7 घुसपैठियों को मार गिराया। इस कार्रवाई में पाकिस्तान की खतरनाक बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के आतंकवादी भी शामिल थे।
भारतीय सेना को बड़ी सफलता, घात लगाकर किया गया हमला विफल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय सेना ने 4-5 फरवरी की आधी रात को पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में LoC पर तैनात अपनी चौकी पर एक घातक हमले को नाकाम कर दिया। पाकिस्तानी घुसपैठियों ने सीमा पार से भारतीय चौकियों पर हमले की साजिश रची थी, लेकिन भारतीय जवानों ने समय रहते उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, यह हमला पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) द्वारा किया गया था, जो विशेष रूप से भारतीय सेना पर हमले और घुसपैठ के लिए बनाई गई इकाई है। पाकिस्तान की यह टीम एक अग्रिम चौकी पर कब्जा करने की योजना बना रही थी, लेकिन भारतीय सैनिकों की मुस्तैदी के कारण वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। जवाबी कार्रवाई में सेना ने 7 घुसपैठियों को मार गिराया, जिनमें 2-3 पाकिस्तानी सैनिक भी शामिल थे।
अल-बद्र संगठन के आतंकियों का था कनेक्शन
सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकवादी कुख्यात आतंकी संगठन अल-बद्र से जुड़े थे। अल-बद्र एक कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकी संगठन है, जो पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को फैलाने का काम करता है। यह संगठन घाटी में घुसपैठ और आतंकी हमले करने में सक्रिय रहता है।
भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने जैसे ही घुसपैठियों की हरकत देखी, वैसे ही मोर्चा संभाल लिया और आतंकियों को ढेर कर दिया।
पाकिस्तान की साजिश एक बार फिर बेनकाब
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने इस तरह की नापाक हरकत करने की कोशिश की हो। इससे पहले भी कई बार पाकिस्तानी BAT दस्तों और आतंकवादियों ने सीमा पार से घुसपैठ करने की कोशिश की है, लेकिन हर बार भारतीय सेना ने उन्हें करारा जवाब दिया है।
भारतीय सेना की इस कार्रवाई से क्या संदेश मिला?
- घुसपैठ पर सख्त रोक: सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि LoC पर किसी भी तरह की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- पाकिस्तान को करारा जवाब: हर बार की तरह इस बार भी भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया।
- आतंकवाद पर कड़ा प्रहार: अल-बद्र जैसे आतंकी संगठनों की कमर तोड़ने के लिए सेना पूरी तरह से सतर्क और तैयार है।
भारतीय सेना की मुस्तैदी से विफल हुई आतंकी साजिश
भारतीय खुफिया एजेंसियां पहले से ही सतर्क थीं कि पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की योजना बनाई जा रही है। जैसे ही सेना को यह जानकारी मिली, उन्होंने इलाके की निगरानी बढ़ा दी और चौकियों को अलर्ट कर दिया।
जब पाकिस्तानी घुसपैठिए LoC पार कर भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने लगे, तब सेना ने घात लगाकर हमला किया और 7 आतंकियों को वहीं ढेर कर दिया। इनमें पाकिस्तानी सेना के सैनिक भी शामिल थे, जो घुसपैठियों को कवर फायर दे रहे थे।
भारत की सीमा पर सुरक्षाबलों की चौकसी और बढ़ेगी
इस हमले के बाद सेना ने एलओसी पर निगरानी और बढ़ा दी है। अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं, ताकि दुश्मन की किसी भी हरकत का तुरंत जवाब दिया जा सके। भारतीय सेना और खुफिया एजेंसियां मिलकर यह सुनिश्चित कर रही हैं कि कोई भी आतंकी संगठन सीमा पार से घुसपैठ न कर सके।