अयोध्या में पुलिस की गुंडागर्दी, प्रसाद व्यापारी को दौड़ाकर पीटा, फटा सिर, धरने पर बैठे व्यापारी

भास्कर ब्यूरो

अयोध्या : शुक्रवार को हनुमानगढ़ी पर प्रसाद व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया। आरोप है कि पुलिस वाले हर वक्त रोकते-टोकते हैं। जब इसका विरोध किया, तो उनको पीटा है। इसमें कई लोग घायल हो गए हैं।एक व्यापारी का सिर फट गया है। इससे नाराज होकर सभी प्रसाद व्यापारी हनुमानगढ़ी गेट पर बैठ गए हैं।

सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंची है। सभी को समझाने का प्रयास कर रहे है। घायल होने वाले व्यापारी का नाम अजय गुप्ता है। जिनका सिर फट गया है। उनका कहना है कि CO आशुतोष तिवारी ने उसको पीटा है।पुलिस के मुताबिक, अयोध्या में रोज भक्तों की भीड़ बढ़ रही है। भोर से ही लोग स्नान कर मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं। हनुमानगढ़ पर भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाइन लगाने की व्यवस्था कर रखी है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण व्यापारियों को प्रसाद बेचने में परेशानी आ रही थी, जिसको लेकर व्यापारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई।

वहीं, इस मामले पर सपा के पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे ने कहा कि जो बीजेपी व्यापारियों के हित की बात करके व्यापारियों का वोट लेती थी आज उन्हीं के सरकार में व्यापारी पीटा जा रहा है हम इसकी निंदा करते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल