![](https://bhaskardigital.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-07-at-12.06.23-PM.jpeg)
भास्कर ब्यूरो
मिर्जापुर : जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर गुरुवार को रात्रि 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम युवा योजना के क्रियान्वयन के संबंध में संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैंकों के जिला कोऑर्डिनेटरों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैंकों को भेजी गई पत्रावली और उसके सापेक्ष ऋण स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा की गई।
संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार द्वारा समीक्षा के बाद अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने सभी को अपने कैंप आवास पर बुलाकर भी समीक्षा की। सभी बैंकर्स को निर्देशित किया गया कि जितने प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं, उन्हें अगले दिन यानी 7 फरवरी तक प्रत्येक दशा में वितरित करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही विभिन्न बैंकों द्वारा बिना वैध आधार पर अस्वीकृत किए गए प्रकरणों पर स्पष्टीकरण भी मांगा गया।
बैठक में अनुपस्थित रहने पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और पंजाब एंड सिंध बैंक (PASB) के जिला कोऑर्डिनेटरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिन बैंकों द्वारा अधिक संख्या में प्रकरण अस्वीकृत किए गए हैं, उनके खिलाफ भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।