बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर और टीएमसी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भारत में नॉन-वेजेटेरियन फूड को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, नॉन-वेजेटेरियन खाने पर बैन लगा देना चाहिए और उसके बाद उन्होंने देश में यूसीसी यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने को लेकर भी बयान दिया है। संसद के बाहर ही उन्होंने मीडिया से बातचीत की थी और कहा था कि, देश के कई सारे हिस्सों में बीफ पर बैन लगा दिया गया है। मुझे लगता है कि देश में ना सिर्फ बीफ बल्कि हर एक नॉन-वेज खाने पर बैन लगा देना चाहिए।
यूसीसी पर क्या कहा शत्रुघ्न सिन्हा ने ?
यूसीसी को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि, उत्तराखंड में यूसीसी का लागू होना काबिल-ए-तारीफ है। यूसीसी देश में जरूर लागू होना चाहिए और मुझे ये भी यकीन है कि हर कोई मुझसे सहमति रखता होगा। लेकिन इसमें कई बारिकियां और खामियां भी हैं, इसलिए ही यूसीसी प्रावधानों का मसौदा तैयार करने से पहले ही एक सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए, जिसमें सभी लोगों की इस मुद्दे पर राय और विचार लेने चाहिए।
सैफ अली खान पर क्या बोले शत्रुघ्न सिन्हा?
बताते चलें , इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर भी रिएक्ट करते हुए कहा था कि, उन्होंने एक्स पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘हमारे डियर सैफ अली खान पर हुआ हमला बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। सैफ अली खान को काफी चोटें आई हैं। शुक्र है कि वो ठीक हो रहे हैं। मेरे फेवरेट शो मैन फिल्म मेकर राज कपूर की पोती करीना कपूर खान और परिवार को शुभकामनाएं। एक रिक्वेस्ट है कि प्लीज ब्लेम गेम न खेलें। पुलिस अपना काम कर रही है।’