राम मंदि‍र की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल का न‍िधन, किडनी की बीमारी से थे पीड़ित

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया है। वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। 68 वर्ष की आयु में दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। कामेश्वर चौपाल को संघ की ओर से प्रथम कार सेवक का सम्मान प्राप्त था और वे राम मंदिर निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शख्स थे।

उनकी सबसे बड़ी पहचान 9 नवंबर 1989 को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के लिए नींव की पहली ‘राम शिला’ (ईंट) रखने से जुड़ी है, जो आज भी एक ऐतिहासिक घटना के रूप में याद की जाती है।

कामेश्वर चौपाल का जन्म बिहार के सुपौल जिले के कमरैल गांव में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा मधुबनी से प्राप्त की और स्नातक की डिग्री के बाद संघ के प्रति पूरी तरह समर्पित हो गए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत