फिलीपींस में निजी विमान हादसा, चार लोगों की मौत

मनीला : फिलीपींस के मागुइंदानाओ डेल सुर प्रांत में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ। अम्पाटुआन के मालातिमोन इलाके में एक छोटा प्राइवेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी चार लोगों की जान चली गई। इस घटना की पुष्टि लोकल पुलिस और फिलीपींस की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने की है।

स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे, बीच किंग एयर 300 मॉडल का यह विमान उड़ान के दौरान एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान की टक्कर उड़ान के दौरान एक काराबाओ (जल भैंस) से हो गई, जिसके बाद वह संतुलन खो बैठा और क्रैश हो गया। हादसे में विमान पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

फिलीपींस की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान की टक्कर काराबाओ से कैसे हुई। अधिकारी तकनीकी खराबी, पायलट की संभावित गलती और अन्य कारकों की जांच कर रहे हैं।

मगुइंडानाओ डेल सुर के सुरक्षा अधिकारी अमीर जेहाद टिम अंबोलोड्टो ने कहा है कि मलबे से चार लोगों के शव बरामद किए गए। सभी विदेशी नागरिक लग रहे थे। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि विमान दुर्घटना के परिणामस्वरूप जमीन पर एक भैंस भी मर गई।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई थी, जिससे उसमें सवार किसी भी व्यक्ति को बचाया नहीं जा सका।

अधिकारियों ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद दुर्घटना के कारणों पर विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी। इस घटना ने देश की विमान सुरक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और इससे बचने के लिए नए सुरक्षा उपायों पर विचार किया जा रहा है।

अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता कनिष्क गंगोपाध्याय ने बताया कि दक्षिणी प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त होने वाले विमान का अनुबंध अमेरिकी सेना ने किया था। उन्होंने कहा कि अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमांड विमान दुर्घटना पर बाद में एक बयान जारी करेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल