थाना अध्यक्ष ने जमकर दी गलियां, वीडियो हुआ वायरल, अधिकारियों ने दिया क्लीन चिट

  • बरियारपुर थाना क्षेत्र के देवरिया मीर का मामला
  • प्रधान के घर दबिश के दौरान दी थी गालियां
  • प्रधान के देवर को पकड़ने गई थी थाना अध्यक्ष कंचन राय

बरियारपुर, देवरिया। यह मामला थानेदार कंचन राय के विवादास्पद व्यवहार का है, जिसमें उन्होंने प्रधान के घर दबिश के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा।

आरोप है कि कंचन राय ने प्रधान के पति और ससुर को भी गालियां दी थीं, और इसके बाद पीटने का आरोप भी लगा। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने इसे असत्य और निराधार बताते हुए कंचन राय को क्लीन चिट दे दी है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि कंचन राय प्रधान के परिवार वालों को डांट-फटकार रही थीं, जबकि वह प्रधान के देवर को पकड़ने के लिए वहां गई थीं। 02 फरवरी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया, और अब यह सवाल उठ रहा है कि पुलिस अधिकारी इस विवादित थाना अध्यक्ष को बचाने के लिए क्यों जुटे हैं।

यह पूरा घटनाक्रम पुलिस विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है, क्योंकि आमतौर पर ऐसे आरोपों से थानेदार की छवि पर असर पड़ता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल