- दिव्यांगों को विधायक ने वितरित किए कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण
- दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग ने रेउसा ब्लाक में लगाया शिविर
सेउता-सीतापुर। दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग सीतापुर द्वारा गुरुवार को ब्लॉक रेउसा प्रांगण में दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित कर लाभार्थियों को उपकरण वितरित किये गए। शिविर में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा कि हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि इन्हें उपेक्षित न समझकर समाज में उचित स्थान दें।
उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकारों द्वारा दिव्यांग जनों के हितार्थ अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। शिविर में पचास दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल एवं सैंता लिस लिप्रोसी किट,एक कान मशीन का वितरण किया गया। इस मौके पर 50 ट्राईसाइकिल, 47 लेप्रोसीकिट एवं 01 कान मशीन का वितरण किया गया।
इस मौके पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजकुमार, खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अवधेश चौहान, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अंचल कुमार, मुकेशनाथ त्रिवेदी, राजकुमार वर्मा, जगदेव प्रसाद, नरेंद्र यादव, कमलेश कुमार, शांति स्वरुप, गजेंद्र सिंह राठौर एवं क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी मौजूद रहे।