![](https://bhaskardigital.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-06T200022.052.jpg)
हरदोई । कर करेत्तर व राजस्व कार्य की बैठक में डीएम ने लापरवाही पर कानून गो को निलंबित कर एफआईआर दर्ज कराने तथा ईओ पाली तथा शाहाबाद को फटकारते क्लास ली है। गुरुवार को विवेकानंद सभागार में डीएम एमपी सिंह ने पहले कर करेत्तर की बैठक में लक्ष्य से वसूली करने, कम प्रगति के विभाग को फरवरी, मार्च माह में विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
वाणिज्य कर विभाग से उन्होंने कम वसूली को लेकर कड़ी नाराजगी जताकर तहसीलदारों क वाणिज्य कर की आरसी का जल्द निस्तारण कराने को कहा। ईओ पाली को कम वसूली पर कारण बताओ नोटिस देने व ईओ शाहाबाद को तहसील दिवसों में अनुपस्थित रहने पर कड़ी फटकार लगायी। आईजीआरएस शिकायतों की समीक्षा में निस्तारण गुणवत्ता व समय का ध्यान रखने अन्यथा जवाबदेही तय करने को कहा। शिकायत निस्तारण के एक मामले में लापरवाही पर तहसीलदार बिलग्राम को कड़ी फटकार लगाकर सम्बंधित कानून गो को निलंबित कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
कहा कि जाँचकर्ता अधिकारी मौके पर अवश्य जाये। मौके पर न जाने व शिकायतकर्ता से अगली बार सबसे अधिक असंतोषजनक फीडबैक वाले विभागों के वरिष्ठ अधिकारी के निलंबन की संस्तुति की जाएगी। डीएम ने राजस्व कार्यों की बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अधिग्रहित भूमि के अवशेष भुगतान जल्द कराने, गंगा एक्सप्रेस वे में भुगतान की नियमित समीक्षा करने, राजस्व वादों का निस्तारण त्वरित करने, म्यूटेशन वादों को अनावश्यक लंबित न रखने, भूमि पर अवैध कब्जो को हटाने, पांच वर्ष से अधिक पुराने किसी वाद को लंबित न रखने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा धारा 67 के विवाद निस्तारण में तेजी लाएं व धारा 24 के वादों को अनावश्यक लंबित न रखें। उन्होंने अविवादित वरासत के वादों का तेजी से निस्तारण कराने, वादों की सुनवाई के दौरान व्यवहार को संयमित रखने को कहा। बैठक में एडीएम, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, निकायों के ईओ सहित पीडब्ल्यूडी, परिवहन, सिंचाई, निबंधन, आबकारी, खाद्य सुरक्षा, बांट माप विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।