आपरेशन कवच अभियान के तहत एसपी की अनोखी पहल : 123 वृद्ध आरोपियों की हिस्ट्रीशीट कराई बंद

[ हिस्ट्रीशीटरों से संवाद करते एसपी ]

हरदोई । एसपी अपने नवाचारी और मानवीय दृष्टिकोण वाले निर्णयों के लिए चर्चित हैं। एक अलग पहल कर एसपी ने जिले के 123 वृद्ध हिस्ट्रीशीटरों की हिस्ट्रीशीट बंद करने का निर्णय आपरेशन कवच अभियान बाद किए सत्यापन में किया है, पुलिस व जनता के बीच सकारात्मक संबंध स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

पुलिस की फाइलों में जिले 2200 से अधिक हिस्ट्रीशीटर की एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा कराई गई जांच में 123 हिस्ट्रीशीटर की उम्र 70 वर्ष से अधिक निकली जिसमे 24 लोग 80 वर्ष से अधिक के हैं। जिसमे 91 वर्षीय ईश्वरी सिंह और 90 वर्षीय हमीदुल्ला भी हैं, जो देश की स्वतंत्रता के पूर्व से हिस्ट्रीशीटर थे। एसपी ने बताया इन हिस्ट्रीशीटरों ने पिछले 10 से 20 वर्ष में कोई अपराध नहीं किया है।

नियमित पुलिस सत्यापन से इन वृद्धों की समस्याओं को ध्यान रख मानवीय निर्णय लिया गया जिससे हिस्ट्रीशीटरों ने एसपी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी एसपी ने उनकी पीड़ा को समझा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल