जोधपुर । कमिश्नरेट की सूरसागर पुलिस ने लूट और चाकूबाजी का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के साथ ही एक बालक को निरूद्ध किया है। पकड़े गए अभियुक्तों से अब पूछताछ चल रही है। किसी युवती से गलत कमेंट को लेकर विवाद होने पर वारदात को अंजाम दिया गया।
मामले के अनुसार 4 फरवरी को रामदेव नगर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी ओमचंद्र प्रजापत पुत्र कानाराम ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि वह शाम 6 बजे जोधा रोड पहाड़ी पर बैठा था। तब पहाड़ी पर बैठी दो लड़कियों पर एक रिक्शा में सवार चार-पांच लडक़ों द्वारा कमेंट किया गया था। जिस पर लड़कियों द्वारा विरोध करने पर उनके साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी।
जब उन्होंने उन लोगों को टोका तो उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उनके कूल्हे और पैरों पर घाव हो गए। इतना ही नहीं आरोपी उसके पास से करीब 20 हजार रुपए, पर्स और मोबाइल भी लूट कर ले गए। इस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
दूसरा प्रकरण –
इसी तरह का एक मामला इसी दिन अर्जुन पुत्र राणाराम भील ने भी दर्ज करवाया। बताया कि 4 फरवरी को शाम के समय के समय उनका भाई भट्टाराम बस्ती के बाद रोड पर खड़ा बारात देख रहा था। तभी एक रिक्शा में चार आदमी आए उन्होंने उनके भाई को रोड पर धक्का दिया विरोध करने पर उसके भाई पर चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस की टीम का गठन –
एसीपी रविन्द्र बोथरा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दोनों मामलों में पुलिस ने रिक्शा नंबर के आधार पर आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की और उसके बाद आरोपी फिरोज खान उर्फ भूरिया पुत्र असलम पठान, निवासी कायलाना चौराहा घनशहिदा दरगाह के सामने कबीर नगर सूरसागर, जावेद अहमद पुत्र मोहम्मद सलीम अहमद निवासी कबीर कॉलोनी, अली उर्फ डेविल पुत्र अयूब निवासी विभाग इमाम आजम रोड कबीर नगर और अबू अरमान पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी चांद कतरन के पास कबीर नगर को गिरफ्तार कर दिया। इनमें से गिरफ्तार फिरोज के खिलाफ जोधपुर के विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओं में 12 मामले दर्ज हैं। एक किशोर भी निरूद्ध किया गया है।