-बोलीं- जीवन में सुख-शांति के साथ रियल लाइफ को भी सुंदर बनाना जरूरी
नई दिल्ली । महाकुंभ मेला 2025 एक नाम जो इन दिनों चर्चा में वह है सोशल मीडिया पर वायरल सुंदर साध्वी इशिका तनेजा। दिल्ली की रहने वाली इशिका तनेजा ने लंदन से पढ़ाई की है। वह मिस वर्ल्ड टूरिज्म रह चुकी हैं। मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह अध्यात्म की राह पर चल पड़ी है।
इशिका तनेता ने द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली है। उनका कहना है कि नाम और शोहरत के बाद भी उनका जीवन अधूरा था। जीवन में सुख-शांति के साथ रियल लाइफ को भी सुंदर बनाना जरूरी है। इशिका तनेजा ने कहा कि वह साध्वी नहीं हैं, सनातन से सेवा भाव से जुड़ी हुई हैं। महाकुंभ में दिव्य शक्तियां हैं। मेरी लाइफ की सबसे बड़ी अचीवमेंट ये है कि मुझे गुरु दीक्षा मिली है शंकराचार्य जी से। गुरु के होने से जीवन में दिशा मिली है।
इशिका का कहना है उसकी यात्रा बहुत फ्लोटिंग रही है। उसे गिनीज बुक का अवॉर्ड मिला था। कई टी-सीरीज के गाने कर लिए, लेकिन मैंने सही समय पर घर वापसी कर ली। महिलाएं छोटे कपड़े पहनकर नाचने के लिए नहीं बनी हैं। वह धर्म की सेवा के लिए हैं। इशिका ने कहा कि वह आर्ट ऑफ लिविंग का हिस्सा भी रह चुकी हूं। वहीं आईटाईटील वाले बाबा और हर्षा पर इशिका ने कहा कि उनकी इंटेंशन देखनी चाहिए, विचारों को देखें विकारों को नहीं देखें। अगर वह प्रचार कर रहे है तो क्या परेशानी है। अगर उनसे ज्ञान लेने को कहें तो कहूंगी उसे देने के लिए उनसे बेहतर लोग हैं। इशिका ने कहा कि वह अब पुरानी साइड पर नहीं जाने वाली हैं लेकिन फिल्में प्रोड्यूस करने का मौका मिला तो जरूर करूंगी लेकिन उसमें भी सनातन का प्रचार ही करूंगी।
इशिका ने कहा कि भगवा को जब तक आप फैशनेबल तरीके से धारण नहीं करेंगे तो कैसे दिखेगा। यह प्राइड वाली बात है, यूथ अगर सुंदर तरीके से साड़ियां पहने, उस रंग को धारण करें तो उसका प्रचार ही होगा। चुनाव लड़ने के बारे में इशिका ने कहा कि वह पॉलिटिकल एंबीशंस नहीं है, जिनती मेरी सनातनी बहने हैं उन्हें आगे आना चाहिए। साथ ही इशिका ने ये भी कहा कि वह बिग बॉस में नहीं जाएंगी।