![](https://bhaskardigital.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-06-at-3.26.29-PM.jpeg)
भोपाल : मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का बजट सत्र आगामी 10 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेगा। इस 15 दिवसीय सत्र में सदन की कुल नौ बैठकें होंगी, जिनमें महत्वपूर्ण शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे। इस संबंध में गुरुवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा अनुमोदित तदाशय की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी कर दी गई है।
विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का यह पंचम सत्र होगा। इस सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 19 फरवरी और अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 6 मार्च तक प्राप्त की जाएंगी, जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण, नियम 267-क के अधीन सूचनाएं विधानसभा में 4 मार्च से कार्यालय में पूर्वान्ह 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक प्राप्त की जाएंगी।
बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी। सत्र की शुरुआत 10 मार्च को राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण के साथ होगी। इसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव भी आएगा। इसके बाद 11 से 13 मार्च तक सदन में बैठकें और विधेयकों पर चर्चा होगी। वहीं, 14 मार्च को होली अवकाश के चलते 16 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी। इसके बाद 17 और 18 मार्च को सदन चलेगा और 19 मार्च को रंगपंचमी पर अवकाश रहेगा। इसके बाद 20 और 21 मार्च को सदन की कार्यवाही चलेगी। 22 और 23 मार्च को अवकाश होगा। अगले दिन 24 मार्च को सदन की कार्यवाही का अंतिम दिन होगा।