Parliament Budget Session : दोपहर 2 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Parliament Budget Session : आज जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने अमेरिका से भारतीय नागरिकों के निर्वासन के मुद्दे को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। अमेरिका से भारतीय नागरिकों के निर्वासन पर हंगामे के कारण आज लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों को शांत करने का प्रयास किया कि सरकार ने उनकी चिंताओं को गंभीरता से लिया है।

हालांकि, प्रदर्शनकारी सदस्यों ने स्पीकर की अपील को नजरअंदाज कर दिया और विरोध प्रदर्शन जारी रखा, जिसके बाद बिरला ने सदन की कार्यवाही को पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा तो स्पीकर ने दोपहर दो बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल