देहरादून : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी अपने पैतृक गांव पंचूर में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तराखंड पहुंचे। कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पूरे विश्व में सनातन संस्कृति की गौरवशाली परंपरा को स्थापित कर रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड से भी हजारों श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव यमकेश्वर प्रखंड के पंचूर में अपनी भतीजी के विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिए आए हैं।