पूर्वी चंपारण : जिला में अवैध शराब कारोबारियों की करतूत ने एक चार वर्षीय मासुम बच्चे की जान ले ली। घटना जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी मानसिंघा पंचायत के वार्ड नंबर पांच में सिकरहना नदी के किनारे की है। जहां संचालित अवैध शराब भट्टियों में विनिर्मित शराब को ड्रम में रखकर गढ्ढे में छुपाकर रखा गया था,जिसमे गिर कर डूबने से एक चार साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप व्याप्त है।लोगों मे काफी आक्रोश देखा जा रहा है।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सुगौली थाना पुलिस की टीम ने बच्चे के शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी मानसिंघा पंचायत के वार्ड नंबर पांच में सिकरहना नदी में सरस्वती माता की प्रतिमा को विसर्जित करने लोग पहुंचे थे।जिसे देखने मोरेलाल सहनी का चार साल बेटा सुजय कुमार भी पहुंचा था।जहां अवैध शराब बनाने वाले ड्रम को गढ्ढे में छुपाकर पुआल से ढंक कर रखा गया था।जिसमे गिरकर डूबने से उसकी मौत हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही एसपी ने मामले की तत्काल जांच व त्वरित कार्यवाही के लिए सदर डीएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दिया है।साथ ही उन्होंने निर्देश दिया है कि उक्त शराब कारोबारी को चिन्हित कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाय।फिलहाल घटना को लेकर ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है।