Seema Pal
Delhi Exit Polls : दिल्ली में आज 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान पूरा हो चुका है। शाम 6 बजे तक दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60 फीसदी मतदान हुआ। जिसके बाद शाम 7 बजे तक वोटिंग पोल के आंकड़े भी सामने आने लगे हैं। हर कोई जानना चाहता है कि दिल्ली की जनता ने आखिर इस बार किसे चुना है। दिल्ली चुनाव में भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आठ फ़रवरी को आएगा। लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों ने दिल्ली के साथ सभी को चौंका दिया है।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर-पूर्वी जिले में सबसे अधिक 66.25 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दक्षिण-पूर्वी जिले में सबसे कम 56.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। विधानसभा क्षेत्रवार, मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 69 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं महरौली में सबसे कम 53.04 प्रतिशत मत पड़े। शाहदरा में 63.94 प्रतिशत, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में 61.09 प्रतिशत, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 60.70 प्रतिशत, उत्तरी दिल्ली में 59.55 प्रतिशत, मध्य दिल्ली में 59.09 प्रतिशत और दक्षिण-पूर्व दिल्ली में 56.26 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बार कुल 699 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, और मतदान 13,766 मतदान केंद्रों पर हुआ। दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में 56 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल (Delhi Exit Poll Result 2025 LIVE Updates) के नतीजे चौँकाने वाले हैं। दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे बड़े उलटफेर की ओर इशारा कर रहा है। तीन प्रमुख पार्टियां – आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। हालांकि एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को अच्छी बढ़त मिलती नजर आ रही है, जो दिल्ली में पिछले 25 सालों से सत्ता में बाहर रही है।
यदि एग्जिट पोल सही साबित होते हैं, तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आआपा) का शासन समाप्त हो सकता है, और भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की सरकार बन सकती है। अधिकांश एग्जिट पोल में कांग्रेस को कोई खास राहत नहीं मिलती दिख रही है।
पी-एमएआरक्यू एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को 39-49 सीटें, आआपा को 21-31 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की संभावना है। मैट्रिज के एग्जिट पोल में भाजपा को 35-40 सीटें और आआपा को 32-37 सीटें दी गई हैं।
पीपुल्स इनसाइट एग्जिट पोल ने भाजपा को 40-44 और आआपा को 25-29 सीटें दी हैं, साथ ही कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने का अनुमान जताया है। जेवीसी के एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को 39-45, आआपा को 22-31 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल सकती हैं।
चाणक्य स्ट्रैटेजीज के एग्जिट पोल में भाजपा को 39-44, आआपा को 25-28 और कांग्रेस को 2-3 सीट मिलने की संभावना जताई गई है। पोल डेयरी के एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को 42-50, आआपा को 18-25 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने की संभावना है।