महाकुंभ : समाज कल्याण विभाग के प्रयागराज स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले अनंत स्वरूप श्रीवास्तव ने जब पीएम मोदी के महाकुंभ में आने की खबर सुनी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बात करते हुए वर्ष 2017 की पुरानी यादों में खो जाते हैं, जब उनकी मुलाकात कानपुर में एलिम्को के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी से हुई थी। उस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बड़ी संख्या में वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल व अन्य सहायक उपकरण वितरित किए थे।
अनंत रूप श्रीवास्तव ने कहा कि पीएम मोदी के स्नेहपूर्ण व्यवहार और हमारी चिंता को लेकर उनकी प्रतिबद्धता देखकर मेरा मन प्रसन्नता से भर गया था। उनकी सरकार और प्रदेश में योगी की सरकार ने हमारे जैसे असहाय वृद्धजनों के लिए आसरा प्रदान किया है। यहां हमें भोजन, चिकित्सा, मनोरंजन और देखभाल की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। वृद्धाश्रम के सभी लोग एक परिवार की तरह रहते हैं।
अब जब पीएम मोदी प्रयागराज कुंभ में आए हैं, तो मुझे फिर से मोदी का व्यवहार और हम बुजुर्गों के प्रति उनकी संवेदनशीलता याद आ गई। मैं इस सरकार की सराहना करता हूं, जो हम वृद्धजनों की देखभाल के लिए निरंतर प्रयासरत है। मेरी मनोकामना है कि गंगा मैया सबका कल्याण करें, जैसे समाज कल्याण विभाग हम सभी वृद्धजनों के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक जनपद में वृद्धाश्रम संचालित किए जा रहे हैं, ताकि जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिल सके।
श्रवण कुंभ 2025: वृद्धजनों के लिए विशेष सुविधा
महाकुंभ 2025 के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रयागराज में संगम तट पर पहली बार 100 बेड की क्षमता वाला एक विशेष वृद्धाश्रम स्थापित किया गया है। इस आश्रम में प्रदेश के विभिन्न वृद्धाश्रमों से आए वरिष्ठजन ठहरकर संगम स्नान कर रहे हैं और अध्यात्म का अनुभव प्राप्त कर रहे हैं। अब तक लगभग 300 वृद्धजन इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं।
इसके साथ ही, समाज कल्याण विभाग ने श्रवण कुंभ का भी शुभारंभ किया है। इस विशेष शिविर में, नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन और एलिम्को के सहयोग से कानों की जांच की जा रही है, और जरूरतमंदों को निशुल्क श्रवण यंत्र व अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं। देशभर से आए विशेषज्ञ डॉक्टर वरिष्ठजनों की श्रवण समस्या का समाधान कर रहे हैं।
समाज कल्याण विभाग की सेवा और समर्पण
समाज कल्याण विभाग का संगम तट पर स्थापित पंडाल अब सेवा और जरूरतमंदों के उत्थान का बड़ा केंद्र बन चुका है। यहां निःशुल्क चिकित्सा जांच, श्रवण यंत्र वितरण और अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के निर्देश पर, इस विशेष आयोजन में सामाजिक समरसता के साथ-साथ सेवा का भाव भी चरम पर है।
प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे समाज कल्याण अभियानों के माध्यम से वृद्धजनों को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिल रहा है। सरकार द्वारा वृद्धाश्रम की सभी सुविधाएँ और वृद्धावस्था पेंशन भी प्रदान की जा रही है।