बिजनौर,राजस्थान। चांदपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को जमीनी विवाद में भाई ने भाई को गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सभी पहुलओं की जांच कर रही है।
चांदपुर के फीना कॉलोनी में रहने वाले जुबेर (36) को उसके सगे भाई शादाब ने दो साथियों के साथ मिलकर गोली मार दी। घटना में जुबेर के हाथ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल जुबेर का कहना है कि उसके भाई ने उसके मकान के ताले तोड़ दिए थे और जब इस बात की शिकायत उसने पुलिस में दर्ज कराई तो इस बात से नाराज होकर शादाब ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसपर हमला कर दिया।
एसओ चांदपुर ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से मकान का विवाद चल रहा था। इसी के चलते एक भाई ने दूसरे भाई को गोली मार दी है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।