पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, पुलिस ने किया खुलासा, भेजा जेल

लखीमपुर खीरी। थाना मैलानी पुलिस ने नामजद/वांछित अभियुक्त इब्राहिम पुत्र जाकिर उम्र करीब 48 वर्ष निवासी ग्राम किशुनपुर पकरिया मोड़ गोला खुटार रोड के पास से किया गिरफ्तार। ग्राम किशनपुर मे 3 दिन से लापता हसीना पत्नी इब्राहिम गांव के किनारे गन्ने के खेत में सोमवार सुबह लाश मिली थी।

जिसमें हसीना के पिता ने इब्राहिम पुत्र जाकिर ग्राम किशनपुर जिसका आठ माह पूर्व हसीना के साथ विवाह हुआ था, मृतका के पिता रफीक ने हत्या का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर मुकदमा पंजीकृत था जिसे बुधवार को पकरिया मोड़ गोला खुटार रोड के पास से मैलानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में,थाना मैलानी प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, जितेन्द्र कुमार यादव चौकी प्रभारी कुकरा उप निरीक्षक हिमांशू सिंह ,हेड कांस्टेबल श्याम कुमार वर्मा,रामनरायन कनौजिया,कांस्टेबल योगेन्द्र, मौजूद रहे।

मैलानी थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया इब्राहिम ने पूछताछ में हत्या का आरोप कबूल किया है और बताया कि गला दबाकर उसके द्वारा उसकी हत्या की गई थी जिसे कंधे पर उठाकर गन्ने के खेत में मेरे द्वारा डाल दिया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल