बीडीओ के रवैये से नाराज प्रधानों ने बैठक से किया वॉकआउट

  • ग्राम सभाओं में कार्यों की स्वीकृति न मिलने से प्रधान व बीडीसी नाराज

श्रावस्ती । सिरसिया ब्लॉक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत एवं प्रधानों की एक बैठक आहूत की गई। जिसमें ग्राम प्रधानों द्वारा काम की स्वीकृति न मिलने पर बैठक से वॉकआउट करते हुए बीडीओ का विरोध किया। प्रधानों द्वारा विरोध जताते हुए अपनी-अपनी मांगों को रखा गया।

इसमें सभी ग्राम पंचायत के प्रधान उपस्थित हुए। वही दूसरी तरफ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में ना कार्य होने के कारण बीडीओ जयप्रकाश के समीप पहुंचकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मांग की यदि हम लोगों की समस्याएं सुनी नहीं जाएगी तो हम लोग अगली बार बैठक में शामिल नहीं होंगे। बीडीओ जयप्रकाश ने जब मीडियाकर्मी को देखा तो बाहर जाने का इशारा किया।

मीडिया को देश का चौथा स्तंभ माना गया। ऐसे में बीडीओ का मीडिया के प्रति रवैया देख हर कोई हैरान रहा। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मांग है कि जिस लिए हम लोगों को जनता ने चुना है, यदि हम ग्राम पंचायत का काम नहीं कर पाएंगे तो जनता के बीच क्या जवाब देंगे। यदि हम लोगों की मांग स्वीकार नहीं की जाती है तो हम अगली बैठक में शामिल नहीं होंगे। इसमें सैकड़ो की संख्या में समस्त क्षेत्र पंचायत मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल