मिल्कीपुर में करीब 66 फीसदी मतदान, पिछली बार के मुकाबले छह फीसदी अधिक

आज, 5 फरवरी 2025 को उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र और तमिलनाडु के इरोड (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, दोनों क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहा। बता दें कि मिल्कीपुर में करीब 66 फीसदी मतदान, पिछली बार के मुकाबले छह फीसदी अधिक रहा

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड मतदान:
मिल्कीपुर में उपचुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत में एक महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई। 2022 में यहां 60% मतदान हुआ था, जबकि इस बार उपचुनाव में 65.25% मतदान हुआ, जो एक नया रिकॉर्ड है। मतदान के आखिरी समय में मतदान प्रतिशत थोड़ा और बढ़ सकता है, क्योंकि कतारों में खड़े मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

इरोड (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र:
तमिलनाडु के इरोड (पूर्व) क्षेत्र में भी उपचुनाव में अच्छी भागीदारी देखी गई। शाम 5 बजे तक यहां 64.02% मतदान हुआ, जो कि क्षेत्र के चुनावी इतिहास के लिहाज से काफी अच्छा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल